FIFA World Cup 2018 : Argentina vs Nigeria Highlights : Messi, Rojo Rescue Argentina|वनइंडिया हिंदी

2018-06-27 2

Finally, Argentina storms into round of 16 after defeating Nigeria in final game of group D. Lionel messi and Marcos rojo scored goal and lead his team in knockout stage. Now, Argentina will face france in next match. Victor mosses scored only goal from nigeria side. It was a crucial game and messi did it.

आखिरकार फुटबॉल के जादूगर लियोनेल मेस्सी ने कर दिखाया. अर्जेंटीना ने वो कर दिखाया जिसके लिए दुनिया भर के करोड़ों फैंस बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे. मंगलवार को खेले गये ग्रुप डी के अहम मुकाबले में अर्जेंटीना ने नाइजीरिया को 2-1 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही मेस्सी की टीम अगले दौर यानी अंतिम 16 में पहुँच गयी है. मैच से पहले खराब प्रदर्शन के कारण लियोनेल मेस्सी की गर्दन पर तलवार लटकी हुई थी. अर्जेंटीना के लिए नाइजीरिया के खिलाफ सबसे अच्छी बात ये रही कि मेस्सी ने टीम के लिए गोल मारा. मुकाबले के 14वें मिनट में ही लियोनेल मेस्सी ने गोल दागकर फीफा विश्वकप 2018 में अपना खाता खोला. ये मेस्सी के विश्वकप करियर का कुल छठा गोल था.